• खुफिया सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल अलर्ट

इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में दर्जन से अधिक आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय हैं। इस संबंध में मिली खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा बल अलर्ट हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने खुफिया सूचना के हवाले से यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पीओके में लगभग 200 आतंकी लॉन्च पैड्स पर मौजूद हैं और वह जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।

बीएसएफ व सेना ने कई बार की गश्त

एक अधिकारी ने बताया कि खतरे के मद्देनजर घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व सेना ने कई बार गश्त की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए सुरंग और नदी के किनारे क्षेत्रों का उपयोग करना सिखाया जाता है। यह भी बताया जा रहा है कि इन आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से है।

सुरंग और नदी के जरिये सीमा के इस ओर आने की कोशिश

अधिकारी ने कहा कि आतंकियों द्वारा अपनाए गए अधिकांश मार्गों का पता चल गया है और इसके अनुसार वे एक सुरंग और नदी के क्षेत्रों के माध्यम से घुसपैठ करने की योजना बना रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आतंकी अब राजौरी-पुंछ मार्गों पर कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों ने पकड़े दो आतंकी, हथियार बरामद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube