काठमांडु, नेपाल। kathmandu plane crash:  नेपाल की राजधानी काठमांडु से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। 72 यात्रियों से भरा यति एयरलांइस का विमान काठमांडु एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान क्रैश हो गया है। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 72 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार हादसा नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर उतरते वक्त हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस विमान दुर्घटना में मलबे से 49 लोगों के शव को निकाला जा चुका है। येति एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार विमान में 68 यात्री सवार थे, जिसमें 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रसियन, 2 कोरियन समेत 13 विदेशी यात्री सवार थे।

कई का आग की वजह से झुलस जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है। एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। घटना की मुख्य वजह कम विजिबिलिटी बताई जा रही है। इस दुर्घटना में विमान पायलट और को- पायलट की भी मौत की खबर है। पोखरा एटीसी के अनुसार हादसे के पहले तक पायलट के द्वारा किसी भी तकनीति गड़बड़ी की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। विमान अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। दुर्घटना की जानकारी के बाद नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। पीएम कमल दुर्घटनास्थल भी जा सकते हैं।

हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान

राहत और बचाव कार्य करते स्थानीय लोग