Top News

Katihar Shootout:कटिहार गोलीकांड पर बीजेपी नेता सांसद सुशील मोदी ने कहा, “हर पुलिस फायरिंग के बाद कहती है उनकी फायरिंग से लोग नहीं मरे”

India News, (इंडिया न्यूज), Katihar Shootout: कटिहार गोलीकांड में दो लोगों की मौत के मामले में एसपी जितेंद्र कुमार ने एक बयान में बताया था कि, हम घटना स्थल की जांच के लिए आए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम जो भी करेंगे वह तथ्यों पर आधारित होगा। यानी वह यह कहते हैं कि, असंभव है कि पुलिस की गोली से व्यक्ति की मौत हुई है।

आगे वह कहते हैं कि, हमने सीसीटीवी कैमरे की जांच की हम सबसे पहले वहां गए जहां शव था और पाया गया कि दूरी को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाई गई गोली का मृतक को लगना असंभव है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक आता है और दोनों मृतकों पर गोलियां चलाता है।

‘आपराधिक प्रवृत्ति के तत्‍वों की करतूत’- एसपी जितेंद्र कुमार

साथ ही वह आगे इसपर कहते हैं कि, घटनास्‍थल का सीसीटीवी फुटेज भी जारी कर दिया गया है। जिसमें एक युवक गोली मारकर भागता दिखाई दे रहा है। एसपी ने कहा कि यह आपराधिक प्रवृत्ति के तत्‍वों की करतूत है। पहले से साजिश के तहत बारसोई का माहौल खराब करने के लिए किया गया है।

बीजेपी नेता सांसद सुशील मोदी ने किया पलटवार

इस मामले को लेकर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कटिहार फायरिंग की घटना पर कहा कि, ”हर पुलिस फायरिंग के बाद पुलिस एक ही बयान देती है कि उनकी फायरिंग से लोग नहीं मरे, भीड़ में किसी और ने फायरिंग की है। लोगों ने कई बार पुलिस को फायरिंग करते देखा है।”

ये भी पढ़े- Uttar Pradesh: मुहर्रम पर इसबार नहीं मिलेगी छुट्टी, विद्दालयों में प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे छात्र

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

4 hours ago