India News, (इंडिया न्यूज), Katihar Shootout: कटिहार गोलीकांड में दो लोगों की मौत के मामले में एसपी जितेंद्र कुमार ने एक बयान में बताया था कि, हम घटना स्थल की जांच के लिए आए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम जो भी करेंगे वह तथ्यों पर आधारित होगा। यानी वह यह कहते हैं कि, असंभव है कि पुलिस की गोली से व्यक्ति की मौत हुई है।
आगे वह कहते हैं कि, हमने सीसीटीवी कैमरे की जांच की हम सबसे पहले वहां गए जहां शव था और पाया गया कि दूरी को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाई गई गोली का मृतक को लगना असंभव है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक आता है और दोनों मृतकों पर गोलियां चलाता है।
‘आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की करतूत’- एसपी जितेंद्र कुमार
साथ ही वह आगे इसपर कहते हैं कि, घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी जारी कर दिया गया है। जिसमें एक युवक गोली मारकर भागता दिखाई दे रहा है। एसपी ने कहा कि यह आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की करतूत है। पहले से साजिश के तहत बारसोई का माहौल खराब करने के लिए किया गया है।
बीजेपी नेता सांसद सुशील मोदी ने किया पलटवार
इस मामले को लेकर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कटिहार फायरिंग की घटना पर कहा कि, ”हर पुलिस फायरिंग के बाद पुलिस एक ही बयान देती है कि उनकी फायरिंग से लोग नहीं मरे, भीड़ में किसी और ने फायरिंग की है। लोगों ने कई बार पुलिस को फायरिंग करते देखा है।”
ये भी पढ़े- Uttar Pradesh: मुहर्रम पर इसबार नहीं मिलेगी छुट्टी, विद्दालयों में प्रधानमंत्री का भाषण सुनेंगे छात्र