इंडिया न्यूज़: (Katrina New Look) बॉलीवुड की आन, बान, शान और जान कैटरीना कैफ़ किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने काफी छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा था और आज वह जिस मुकाम पर है वह केवल अपनी मेहनत से है। ऐसे में कैटरीना के सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस की भरमार है। कैटरीना के 71.4 मिलन फॉलोअर्स है जो उनकी हर एक अपडेट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसे में कैटरीना ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गए।
कैटरीना की वायरल तस्वीरें
कैटरीना कैफ़ ने कल अपने सोशल मीडिया पर एक बैग का एंड करते हुए तस्वीर शेयर की जिसमें वह रिक्शा के अंदर बैठी हुई और ऑटो रिक्शा ड्राइवर के कपड़ों की तरह कपड़े पहने हुए नजर आ रही हैं। साथ ही उनके हाथ में गोल्डन बैग भी है। जो बेहद खूबसूरत लग रहा है। इन तस्वीरों को देखने के बाद कैटरीना की फैंस धड़ल्ले से इस पर कमेंट कर रहे हैं।
लोगों के आए अनोखी कमेंट
लोगों ने कैटरीना कैफ़ की तस्वीर को देखते हुए उस पर कमेंट किया कि “विदेशी गर्ल देसी अवतार में हमेशा खूबसूरत ही लगती है”, वही एक और यूजर ने कमेंट किया, “इस पूरी फिल्म इंडस्ट्री में आप से बेहतरीन कोई नहीं है, द मोस्ट ब्यूटीफुल एंड गॉर्जियस कैटरीना कैफ़”, साथ ही तस्वीर को देखते हुए कुछ कमेंट के फनी भी थे जिसमें यह लिखा था “विकी भाई की तो निकल पड़ी बीवी ऐसी मिली है जो भी पहनती है खूबसूरत ही लगती है”
ये भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया यूट्यूब का वीडियो, लोगों ने गलत इंफॉर्मेशन से गुमराह करने का लगाया आरोप