INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़)New Parliament building : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर निशाने साधते हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अपमान का आरोप लगाया है। बता दें, केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि नए संसद भवन के शिलान्यास पर भी मोदी जी ने श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। अब नए संसद भवन के उद्घाटन को भी मौजूदा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों से नहीं करवा रहे।

केंद्र पर SC/ST के अपमान का लगाया आरोप

अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में दलित कार्ड की एंट्री कराते हुए कहा ‘ प्रभु श्री राममंदिर के शिलान्यास पर मोदी जी ने तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। नए संसद भवन के शिलान्यास पर भी मोदी जी ने श्री रामनाथ कोविंद जी को नहीं बुलाया। अब नए संसद भवन के उद्घाटन को भी मौजूदा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू के हाथों से नहीं करवा रहे। देशभर का SC और ST समाज पूछ रहा है कि क्या हमें अशुभ माना जाता है, इसलिए नहीं बुलाते?

20 दल कर रहे पीएम द्वारा नए संसद का उद्घाटन किए जाने का बहिष्कार

बता दें, पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं। कांग्रेस सहित कुल 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बिना भवन का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय “राष्ट्रपति का अपमान करना है और संविधान का उल्लंघन करता है”।

also read : http://क्या पाकिस्तान के PM करेंगे भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन? कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने विपक्ष के इरादे पर सवाल खड़े किए