इंडिया न्यूज, Kerala News (Kerala Bomb Blast): केरल के जिला कन्नूर में एक बम विस्फोट होने का समाचार आया है। बताया जा रहा है जिस जगह पर बम विस्फोट हुआ है उसके सामने ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता का घर है। पुलिस का कहना है कि आरएसएस कार्यकर्ता सुधीश के घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बम फटा है, जिस कारण यहां हड़कंप मच गया है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड पहुंच चुके हैं।

जिला प्रमुख ने किया मौकास्थल का दौरा

वहीं जैसे ही बम विस्फोट की जानकारी मिली तो जिला पुलिस प्रमुख ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि सुधीश कई मामलों में आरोपी भी था। आगे की जांच की जा रही है। ज्ञात रहे कि गत माह भी एक बम विस्फोट के बाद इलाके में आरएसएस और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी जिसके दौरान कई घरों व संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था।