इंडिया न्यूज, Ajmer News। Gauhar Chishti : पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने और सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाला गौहर चिश्ती गिरफ्तार कर लिया है। चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। वह अजमेर दरगाह का खादिम है। गौहर चिश्ती ने 17 जून को एक वीडियो में कहा था कि अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा…
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस चिश्ती को शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर अजमेर लेकर आएगी। गौहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर 25 जून को मामला दर्ज किया गया था। वह फरार चल रहा था और 29 जून के बाद से वह राजस्थान के बाहर चला गया था।
पहले भी देश विरोधी गतिविधियों में पाया गया है लिप्त
गौहर चिश्ती को लेकर खुलासा हुआ था कि साल 2020 में उसे सीआरपीएफ का वीडियो बनाने और जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था। उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को गिरफ्त में लिया है। बताया जा रहा है कि गौहर देश विरोधी गतिविधियों में पहले भी लिप्त रहा है। पहले सीआरपीएफ कैंप का वीडियो बनाने के कारण पुलिस ने चिश्ती पकड़ा था लेकिन पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
कन्हैयालाल के हत्यारों ने की थी चिश्ती से मुलाकात
अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा, गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उसने दरगाह के बाहर 17 जून को आपत्तिजनक नारे लगाए थे। बता दें कि गौहर चिश्ती के बारे में यह भी कहा जाता है कि उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों ने उससे मुलाकत भी की थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : RSS की तुलना PFI से करने पर पटना SSP को नोटिस जारी, 48 घंटे में मांगा जवाब
ये भी पढ़े : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कड़ा इम्तिहान, गोल्ड मेडल जीतना नहीं होगा आसान
ये भी पढ़े : पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की जेल, अदालत से हुए गिरफ्तार, जानें क्या हैं आरोप?
ये भी पढ़े : ISIS ने ली ASI मुश्ताक अहमद की हत्या की जिम्मेदारी, हमले का वीडियो किया जारी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube