India News ( इंडिया न्यूज़ ) Khalistani Protest In Canada : इस समय खालिस्तानी समर्थकों का आतंक देखने को मिल रहा है। जहां कई देशों ने खालिस्तानी आतंकियों का विरोध किया है, वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान से एक नया विवाद छेड़ दिया। उसने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खालिस्तानी आतंकियों का बचाव किया और भारत को गलत करार दिया। बता दें खालिस्तान आतंकियों ने कनाडा में 8 जुलाई को एक बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया जो खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद हो रहा है। आतंकियों का आरोप है कि भारतीय राजनयिकों के इशारे पर निज्जर की हत्या हुई थी। इन आरोपो के चलते कनाडा में पुलिस ने भारतीय राजनयिकों को सुरक्षा दी है।
कनाडा के पीएम ने कही ये बातें
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वो खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने के इच्छुक नहीं हो सकते हैं क्योंकि वह सिख वोटों पर भरोसा करते हैं। इसके साथ ही कनाडाई पीएम ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार हमेशा आतंकवाद के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करती है और हमेशा करेगी। इतना ही नहीं, हाल ही में ट्रूडो ने कहा कि कनाडा विविधता वाला देश है। यहां सबको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है।
जानिए क्या है मामला
कनाडा में खालिस्तानियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं वर्षगांठ पर ब्रैम्पटन में एक परेड का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाती एक झांकी निकाली गई। फिर बीते दिनों भारतीय दूतावास के बाहर कुछ पोस्टर लगे नजर आए जिन पर भारतीय राजनयिकों की फोटो थीं और इसके जरिए उन्हें निशाना बनाने की बात कही गई थी।