इंडिया न्यूज़ : खालिस्तानी कट्टरपंथी और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस पिछले 2 हफ्तों से जुटी हुई है। हालाँकि भगोड़ा अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार है। अमृतपाल की फरारी के बीच लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरनजीत सिंह मान ने उसे पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। साथ ही सिमरनजीत सिंह ने कहा है कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसे रावी नदी पार कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
बता दें, पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद मान ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे। क्या हम नहीं गए थे? मालूम हो, मान ने अमृतपाल को पाकिस्तान जाने की सलाह एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कही हैं। मान ने अमृतपाल को ये भी सलाह दी है कि उसे नेपाल जाने की क्या जरूरत है। उसे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए।
मालूम हो, जब मानसे सवाल किया गया कि “अमृतपाल का क्या पाकिस्तान चले जाना सही है”? इस सवाल के जवाब में मान ने कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में है। मौजूदा सरकार जुल्म कर रही है तो यह सिख इतिहास के हिसाब से जायज है। बता दें यहां सिमरनजीत का इशारा 1984 के दंगों की तरफ था, जब सिख विरोध दंगे हुए थे। तब उस समय की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने जनरैल सिंह भिंडरावाले और सहयोगियों को खत्म करने के लिए ऑपेरेशन ब्लू स्टार चलाया था।
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…