इंडिया न्यूज़ : खालिस्तानी कट्टरपंथी और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस पिछले 2 हफ्तों से जुटी हुई है। हालाँकि भगोड़ा अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार है। अमृतपाल की फरारी के बीच लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरनजीत सिंह मान ने उसे पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। साथ ही सिमरनजीत सिंह ने कहा है कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसे रावी नदी पार कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

मान ने अमृतपाल को पाकिस्तान जाने की दी सलाह

बता दें, पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद मान ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे। क्या हम नहीं गए थे? मालूम हो, मान ने अमृतपाल को पाकिस्तान जाने की सलाह एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कही हैं। मान ने अमृतपाल को ये भी सलाह दी है कि उसे नेपाल जाने की क्या जरूरत है। उसे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए।

मान से अमृतपाल पर हो रही कार्रवाई को ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ से जोड़ा

मालूम हो, जब मानसे सवाल किया गया कि “अमृतपाल का क्या पाकिस्तान चले जाना सही है”? इस सवाल के जवाब में मान ने कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में है। मौजूदा सरकार जुल्म कर रही है तो यह सिख इतिहास के हिसाब से जायज है। बता दें यहां सिमरनजीत का इशारा 1984 के दंगों की तरफ था, जब सिख विरोध दंगे हुए थे। तब उस समय की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने जनरैल सिंह भिंडरावाले और सहयोगियों को खत्म करने के लिए ऑपेरेशन ब्लू स्टार चलाया था।