India News (इंडिया न्यूज़), Christina passed away: इंटरनेशनल रियलिटी शो स्टार किम कार्दशियन की एक खबर सामने आयी है जिसमें, हमशक्ल ओनलीफैंस मॉडल क्रिस्टीना एस्टन की हाल में ही मृत्यु हो गई है। उसकी मौत की वजह रिपोर्ट के द्वारा प्लास्टिक सर्जरी के बाद कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। क्रिस्टीना एस्टन गौरकानी, जिन्हें एस्टन जी के नाम से भी जाना जाता था रियालिटी टीवी स्टार कार्दशियन के वास्तविक जीवन के क्लोन के रूप में लोग जानते थे।
गो फंड पेज से निधन की खबर का चला पता
क्रिस्टीना के निधन की खबर उनके परिवार द्वारा एक GO FundME के एक पेज के माध्यम से साझा किया गया था। पोस्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक रिश्तेदार का फोन आया जिसमें उन्होंने चलाते हुए कहा क्रिस्टीना मर गई इस खबर सबको हिला कर रख दिया ।
ये भी पढ़े:- जिया खान मामले में कल आएगा फैसला, अदालत के निर्णय सुनाने से पहले मां राबिया खान हुई इमोशनल