इंडिया न्यूज़ : आईपीएल में इस सीजन का 21 वां मैच आज किंग्स पंजाब का मुकाबला केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा। मालूम हो, मैच शाम 7 :30 बजे शुरू होगा। अगर पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का स्थान देखे तो इस समय लखनऊ की टाइम नंबर -2 पर काबिज है वहीँ धवन की अगुआई वाली किंग्स पंजाब अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद है।
दोनों टीमों में धुरंधर बल्लेबाज
अगर दोनों टीमों के बीच संतुलन की बात करे तो किंग्स पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन शानदार फॉर्म में है। धवन के आलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और कागिसो रबाडा और सैम करण जैसे शनर गेंदबाज है। दूसरी तरफ लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन और मार्क स्टोइनिस शानदार फॉर्म में है। वहीँ लखनऊ के कप्तान का बल्ला अब तक इस सीजन में खामोश नजर आया है।
लखनऊ की संभावित प्लेइंग -11
डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक चाहर, क्रुणाल पंड्या , स्टोइनिस , निकोहलस पूरन(विकेटकीपर), आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि विश्नोई, आवेश खान
पंजाब की संभवित प्लेइंग -11
प्रभासिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान ), मैथ्यू शार्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), सैम करण, शाहरुख़ खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह