(इंडिया न्यूज़): किसानों की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय किसान यूनियन संगठन ने अपना ड्रेस कोड लागू कर दिया है। जिसके चलते अब पदाधिकारी या कार्यकर्त्ता अगर किसी भी अधिकारी से मिलने जाएंगे या फिर कोई धरना प्रदर्शन करेंगे या संगठन की मीटिंग में जाएंगे तो वह अपना हरा गमछा ( तौलिया ) टोपी ( पगड़ी ) और बिल्ला पहनकर ही जाएंगे। जिससे उनकी पहचान बनी रहे।
दरअसल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संगठन का ड्रेस कोड लागू करते हुए 23 अक्टूबर को बाकायदा एक लेटर जारी कर सभी प्रदेशों के अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि अब वह अगर कही भी किसी अधिकारी से मिलने, किसी भी धरना प्रदर्शन या फिर संगठन की मीटिंग में जाएंगे तो वह अपना हरा गमछा ( तौलिया ) टोपी ( पगड़ी ) और बिल्ला पहनकर ही जाएंगे वरना नहीं जाएंगे जिससे उनकी अपनी पहचान बनी रहे।
इस बारे में अपनी एक वीडियो भी रिकॉर्ड कर राकेश टिकैत ने जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि एक ड्रेस कोड तय किया है आप कभी किसी मीटिंग में जाओ, किसी अधिकारी से बातचीत करो, संगठन की मीटिंग में जाओ तो अपना हरा गमछा टोपी बिल्ला यह चीज जरूर रहनी चाहिए। जिससे आपकी पहचान बनी रहे। उन्होंने सभी से अपील है कि वह हरा गमछा, टोपी, पगड़ी, बिल्ला यह सब साथ में रखें और खास करके जब अधिकारी से बातचीत करो तो वह जरूर रहना चाहिए जब आप अपनी मीटिंग में जाओ तो भी यह जरूर रहना चाहिए।
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…