इंडिया न्यूज़, (Jammu and Kashmir Kishtwar Accident) : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार को सड़क से फिसल कर घाटी में गिरे वाहन के गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। किश्तवाड़ के उपायुक्त (डीसी) देवांश यादव ने कहा चिकित्सा दल घायलों की तलाश कर रहे हैं। हम आवश्यक मुआवजा प्रदान करेंगे और उनके इलाज का खर्च वहन करेंगे।
पीएम ने किया दुःख व्यक्त
वहीं इसी बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उन लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की, जो उस वाहन के बाद अपनी जान गंवा चुके थे। प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार घायलों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के ठीक होने की प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया “किश्तवाड़ में हुई दुर्घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने दें।
अस्पताल ले जाते समय हुई थी एक की मौत
शुरुआत में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि किश्तवाड़ में चटरू के बुंदा इलाके में उनकी कार के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हालांकि, घायलों में से एक की भी जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों से कार्तिक शर्मा का वायदा, सीएम व खेल मंत्री से बात करके अंबाला में करेंगे शूटिंग रेंज खुलवाने का प्रयास
ये भी पढ़ें : विनोद शर्मा ने हमेशा समाजसेवा की, उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए सेवाभाव से राजनीति में आया हूं : कार्तिक शर्मा
ये भी पढ़ें : शादी से मना किया तो सनकी युवक ने काट दिया युवती का गला, बहन के आते ही मौके से फरार
ये भी पढ़ें : वेक टबुर्लेंस में फंसकर बंद हुआ इंडिगो विमान का इंजन, जानें क्यों लड़खड़ा जाते हैं विमान?
हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !