इंडिया न्यूज़ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan And Gadar 2): पिछले साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं गया था। जो भी फिल्में बड़े पर्दे पर उतार रही थी। वह फॉल्प हो जा रही थी लेकिन इस साल पठान ने साल की शुरूआत करते हुए काफी अच्छा इंपैक्ट डाला है। अब फैन सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की इंतजार में है और कुछ लोग सनी देओल की फिल्म गदर 2 का भी काफी इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म और सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान अब आपस में जुड़ गई हैं।

किसी का भाई किसी की जान और गदर2 का हुआ मिलाप

21 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है और इसी मौके पर मेकर्स ने यह तय किया है कि वह सनी देओल की फिल्म के टीचर को भी सलमान खान की फिल्म से जोड़कर रिलीज करने वाले हैं। वही इस बात की जानकारी ऑलवेज बॉलीवुड ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। ऑलवेज बॉलीवुड ने बताया है कि सलमान खान ने सनी देओल के साथ अपनी दोस्ती को निभाया है और गदर के साथ किसी का भाई किसी की जान को जोड़ दिया हैं।

फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

किसी का भाई किसी की जान को देखने जाने वाले फैंस को सिनेमाघरों में जाकर एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा। जब फैंस फिल्म के अंत में गदर 2 को सलमान की फिल्म के साथ जुड़ा हुआ देखेंगे, दर्शक बड़े पर्दे पर सनी देओल की फिल्म का टीजर भी देख पाएंगे और जान पाएंगे कि उनकी फिल्म में क्या होने वाला हैं।

फिल्म गदर 2

2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। लोगों को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी और फिल्म की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर उसने बहुत बड़ी सफलता हासिल की थी। फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया था और अब फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए सभी बहुत एक्साइटिड है। बता दे कि गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इसके साथ ही बता दे कि फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले हैं। जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे का किरदार निभाया था।

 

ये भी पढे़: सुसाइड के बाद आकांक्षा दुबे का नया वीडियो हुआ वायरल,रोते हुए बोली-अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार…