खेल डेस्क/नई दिल्ली (KKR vs SRH Preview: SRH batsman Glenn Phillips may once again get a chance in the playing 11): आईपीएल के 19वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होना है। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता है। आईपीएल का पहला मैच हारने के बाद केकेआर ने अपने पिछले दोनों मुकाबले में जीत हासिल की है वहीं दूसरी ओर एसआरएच ने शुरुआती दो मुकाबलें में हार के बाद अपना पिछला मुकाबला जीता है।
एसआरएच के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को आज एक बार फिर से प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। आपको बता दें की फिलिप्स को पहले मैच के बाद से प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है। एसआरएच आज हैरी ब्रुक के जगह फिलिप्स को मौका दे सकते हैं और ना सिर्फ प्लेइंग में फिलिप्स को मौका मिल सकता है बल्कि ग्लेन फिलिप्स हैदहाबाद के लिए ओपन भी कर सकते हैं। पिछले मैच में एसआरएच के लिए अच्छी पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी ने भी आज के मैच में ओपन कर सकते हैं।
केकेआर ने भले ही तीन में से दो मैचों को जीता हो लेकिन अभी तक तीनों मैचों में केकेआर ने तीन अलग-अलग ओपनिंग पेयर को पारी ओपन करने के लिए भेजा है। वहीं मीडिल ऑर्डर में केकेआर के फीनिशर रसल अभी तक आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। पिछले सीजन 2022 में केकेआर की ओर से रसल ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था।आपको बता दें कि होम ग्राउंड पर केकेआर की स्पिन ताकत है जो आज के मैच में एसआरएच के विदेशी बल्लेबाजों के लिए परीक्षा साबित होगी।
Benefits of Cardamom for Mens: पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को…
आवामी लीग के भ्रष्टाचार से जुड़े कागजात जलाए गए! अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…
Budget 2025: मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए केंद्र सरकार आगामी बजट 2025-26 में…
दरअसल, बीएनपी लगातार अंतरिम सरकार से मांग कर रही है कि देश में जल्द से…
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…