India News (इंडिया न्यूज़), KL Rahul Injury: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दें इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे । दरअसल वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे।

क्या है पूरा मामला

बता दें केएल राहुल  RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटील हो गएं। ऐसे में अब केएल राहुल की चोट का मुंबई में स्कैन होगा, बताया जा रहा है कि इस स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा कि केएल राहुल र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेल पाएंगे या नहीं। दरअसल, सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। हालांकि, इसके बाद वह आखिरी विकेट के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन वह सिंगल तक नहीं दौड़ पा रहे थे।

आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल

केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के साथ बने हुए हैं, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज पर बीसीसीआई के अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी की पैनी नजर है। वहीं, आईपीएल 2023 सीजन के आगामी मैचों में केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा इस सप्ताह केएल राहुल को अपनी चोट पर बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट एकेडमी को रिपोर्ट देनी होगी। बहरहाल, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान मुंबई में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

ये भी पढ़ें – Wrestler’s Protest: पहलवानों के धरने को अनुशासनहीन करार देने वाली पीटी उषा ने धरना स्थल पर पहुंचकर ऐसा क्यों कहा?