India news (इंडिया न्यूज़) rahul gandhi : कर्नाटक में आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया और नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु में शपथ ग्रहण किया। बता दें, कर्नाटक के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का जमावड़ा दिखा। कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा ‘कर्नाटक की जनता को मैं दिल से और कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद करता हूं। आपने पूरी तरह कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया। बता दें, शपथ ग्रहण के दौरान ही राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि एक-दो घंटे में कैबिनेट की पहली बैठक होगी, जिसमें हमारे पांचों वादे कानून बन जाएंगे।