(इंडिया न्यूज़, Know the latest price of gold): शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में एकबार फिर से सोने और शादी के दाम में उठापटक तेजी से हो गया है। शादी-विवाह के मौसम में गहने खरीदना जोरो पर है। ऐसे में कई बार सोने और चाँदी के दाम कभी बढ़ जाते है तो कभी लुढ़क जाते हैं।
इस बीच गुरूवार को एक बार फिर सोना और चाँदी महंगी हो गई। गुरुवार को सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम से महंगा हुआ तो चांदी 566 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी हो गई। गुरुवार को सोने करीब 52700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62300 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई। फिलहाल लोगों पास सोना करीब 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 17700 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 295 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52713 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 95 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52418 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। चांदी 566 रुपये की तेजी के साथ 62266 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि बुधवार को चांदी 149 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 61700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 295 महंगा होकर 52713 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 294 रुपया महंगा होकर 52502 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 270 रुपया महंगा होकर 48285 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 221 रुपया महंगा होकर 39535 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 172 रुपये महंगा होकर 30837 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना करीब 3400 और चांदी 17700 रुपये मिल रहा है सस्ता
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3487 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17714 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है.
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…