(इंडिया न्यूज़, Know these things before buying a geyser): सर्दियों का मौसम चल रहा है ऐसे में ठंडे पानी से नहाना आखिर किसे पसंद होता है। इस ठंड के मौसम में जाहिर सी बात है कि आप अपने बाथरूम या किचन में गीजर और वाटर हीटर लगवाना चाहिए।
इस कड़ाके ठंड के मौसम में सुबह-सुबह गीजर का गर्म पानी आपको आसानी से मिल जाता है। सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाने से दिन की शुरूआत अच्छी होती है।
अगर आप गीजर खरीदने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है।
गीजर के प्रकार
गीजर खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
गीजर की कैपसिटी का मतलब होता है कि यह एक मिनट में कितने लीटर पानी को गर्म करता है। जैसे- अगर एक गीजर की क्षमता 15 लीट है तो वह एक बार में 15 लीटर पानी गर्म करेगा। वहीं, 10 लीटर वाला गीजर एक बार में 10 लीटर पानी गर्म करेगा। इसलिए जब भी गीजर खरीदने जाएं, उसकी कैपसिटी को जरूर चेक करें।
बिजली की खपत
इलेक्ट्रिक गीजर खरीदने जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि 5-स्टार रेटेड मॉडल गीजर ही खरीदें। इसमें बिजली की खपत कम होती है और महीने का खर्च भी कम आता है। भले ही हाई रेटेड वॉटर हीटर थोड़े महंगे होते हैं लेकिन ये आपका काफी पैसा बचा सकते हैं। ज्यादातर वॉटर हीटर 1500-2000 वाट बिजली की खपत करते हैं। जबकि, कुछ मॉडल 2500-3000 वाट बिजली की खपत करते हैं।
डिमांड
जब भी मार्केट गीजर खरीदने जाएं तो अच्छे ब्रांड का ही गीजर खरीदें। सबसे पहले सर्वे कर लें कि इस वक्त किस कंपनी के गीजर की डिमांड ज्यादा है। इससे आपको अच्छी क्वालिटी का गीजर खरीदने में मदद मिलेगी।
गारंटी
हर ब्रांड का गीजर वारंटी के साथ मिलता है। इसलिए गीजर खरीदने के दौरान यह पहले ही सुनिश्चित कर लें कि अगर आपका डिवाइस खराब होता है या इसमें कोई खामी आती है तो आप फ्री में उसे ठीक करवा सकें। इसलिए वारंटी कार्ड को अपने पास रखें।
गीजर की क्वॉलिटी
गीजर ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन उसकी क्वॉलिटी का ध्यान रखें। उसमें क्या-क्या विशेषताएं हैं, इसकी जांच जरूर करें। इससे आप एक अच्छा डिवाइस घर ला सकेंगे और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। जैसे- गीजर का प्रेशर रिलीज सेफ्टी वॉल्व कैसा है। उसकी थर्मोस्टेट सेटिंग्स, ग्लास कोडेड हीटिंग मशीन, बाहरी भाग, ऑटो हीट कट फीचर कैसा है।
गीजर का सामान
गीजर के टैंक को बनाने में कौन सी सामग्री का इस्तेमाल हुआ है? इसकी कोटिंग कैसी है? क्योंकि ये ही चीजें बताती हैं कि डिवाइस की क्वॉलिटी कैसी है। आम तौर पर तांबा, स्टेनलेस स्टील और थर्माप्लास्टिक से बना टैंक अच्छा माना जाता है। टैंक इंसुलेशन कोटिंग या तो ग्लास लाइन या विट्रीस इनेमल की बनी होती है, जो जंग से गीजर की बाहरी सतह को बचाती हैं और यह लंबे समय तक चलता है।
कीमत
गीजर खरीदते वक्त कीमत सबसे अहम फैक्टर होता है। यह ब्रांड, टैंक कैपसिटी, हीटर की साइज, फीचर्स, बिजली की खपत समेत कई बातों पर निर्भर करता है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती…
India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer Hotel Khadim: अजमेर के प्रसिद्ध आरटीडीसी होटल खादिम का नाम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution Level: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मीडिया में रिपोर्ट्स आई थीं कि यह विवाद हाथापाई में…
Benefits Of Sesame & jaggery For Strong Bones: तिल और गुड़ का यह देसी नुस्खा…
School Girl Haircut Punishment: आंध्र प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक…