इंडिया न्यूज़ : 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दरम्यान अडल्ट फिल्मों की स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए ट्रम्प ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था । जहां पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया, फिर सुनवाई शुरू हुई। मालूम हो, ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगले साल जनवरी से डोनाल्ड ट्रंप का ट्रायल शुरू हो सकता है।

जानें पूरा मामला

बता दें, यह मामला अडल्ट मूवी स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स और डॉनल्ड ट्रंप के एक साथ बिताए प्राइवेट वक्त से जुड़ा है। जब 2006 में डॉनल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी प्राइवेटली मिले थे। बाद में अडल्ट स्टार स्टॉर्मी ने 2011 में ‘इन टच वीकली’ को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित किया और वो उनके साथ होटल के कमरे में पहुंची थीं। हालांकि, इस इंटरव्यू को ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 2018 में जारी किया गया।

अडल्ट स्टार ने लगाए ये आरोप

मालूम हो, स्टॉर्मी ने आरोप लगाए कि उस रात ट्रंप पंजामा पहने सोफे पर पड़े हुए थे और उस दौरान उन्होंने उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। फिर उन्हें जुबान बंद रखने की धमकी भी दी गई थी। जब मामले ने तूल तब पकड़ा तब आरोप लगे कि स्टॉर्मी की जुबान बंद करने के लिए राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रंप के वकील ने अडल्ट स्टार को 1,30,000 डॉलक का भुगतान किया था।