India News (इंडिया न्यूज़),Praveen Sood : कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद (Praveen Sood) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का निदेशक नियुक्त किया गया है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, वह दो साल के लिए इस पद पर बने रहेंगे। बता दें, सीबीआई के नए निदेशक सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह 25 मई को अपना कार्यभार संभाल सकते है।
2025 तक सीबीआई चीफ पद पर रहेंगे आसीन
सामने आई जानकारी के मुताबिक, प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई करने वाले सूद मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें मई 2024 में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन अब उन्हें दो साल का निश्चित कार्यकाल मिलेगा और वह कम से कम मई 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। सूद को 2020 में 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अशित मोहन प्रसाद को पछाड़ते हुए कर्नाटक डीजीपी नियुक्त किया गया था।
सम्मान और बड़ी उपलब्धियां
बता दें, प्रवीण सूद को 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री के स्वर्ण पदक, 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। 2013-14 में प्रवीण सूद ने कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला और टर्नओवर बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी।