india news इंडिया न्यूज़ (Karnataka Election 2023 Results) : कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कर्नाटक के चुनावी नतीजों ने कांग्रेस नेताओं और कार्यक्रातओं में नया जोश भर दिया है। कांग्रेस ने इस नतीजों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में होने वाले फायदे के रूप में देख रही है। वहीँ बीजेपी ने भी हर स्वीकार करते हुए अगले चुनाव में वापसी करने पर भरोसा जताया है। जानिए कर्नाटक में नतीजों के बाद किसने क्या कहा।
जनता ने आज एक भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाया : खड़गे
बता दें, कर्नाटक नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने आज एक भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाया है। कांग्रेस को जनता का यह भरोसा बनाए रखना है और आगे बहुत कुछ करना है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में आज नफरत की दुकान बंद हो गईं और मोहब्बत की दुकान खुल गईं।
देश को मोहब्बत पसंद : राहुल गांधी
वहीँ कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। राहुल ने कहा कि हमने प्यार से कर्नाटक की लड़ाई लड़ी। पार्टी यहां गरीबों के साथ खड़ी है। यहां की जनता ने बता दिया कि देश को मोहब्बत पसंद है। आखिरकार नफरत की दुकानें बंद हो ही गईं। हम सबसे पहले अपने वादे पूरे करेंगे।
हार की समीक्षा करेंगे और वापसी करेंगे : पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा
वहीं कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी की हार पर कहा है कि यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ी बात नहीं है। कभी दो सीट जीतने वाले बीजेपी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी की इस हार से नेताओं और कार्यकर्ताओं को दुखी नहीं होना है। हम इस हार की समीक्षा करेंगे और वापसी करेंगे।
हम हार स्वीकार करते हैं,अगले चुनाव में वापसी करेंगे :मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी वापसी करेगी। हार को लेकर पार्टी विस्तृत विश्लेषण करेगी। आगे बोम्मई ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब कोशिशें की, फिर भी हम जनता के बीच छाप छोड़ने में विफल रहे।