जानें, कौन था गद्दार मीर जाफर जिसकी इन दिनों राजनीतिक गलियारे में हैं चर्चा

इंडिया न्यूज़ : ‘सारे मोदी सरनेम वाले चोर होते है।’ राहुल गांधी के इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल को हरत की एक सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल की संसद सदस्यता भी जा चुकी है। राहुल की सांसदी जाने के बाद आज कांग्रेस पार्टी की ओर से दिल्ली के राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी द्वारा राहुल को मीर जाफर कहने पर बौखलाई प्रियंका

प्रियंका ने कहा, केंद्र के मंत्री गांधी परिवार का अपमान करते हैं। मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को खून से सींचा है। शहीद पिता के बेटे को देशद्रोही कहा जाता है। उन्हें मीर जाफर कहा जाता है। बीजेपी की ओर से हमेशा से ही हमारे परिवार का अपमान किया। संसद में मेरे भाई ने प्रधानमंत्री जी को गले लगाया और कहा कि मैं आपसे नफरत नहीं करता, बस हमारी विचारधाराएं अलग हैं और हमारी विचारधारा नफरत वाली नहीं है।

गद्दारी और मीर जाफर

राहुल की सांसदी जाने के बाद इन दिनों राजनीतिक गलियारे में मीर जफर की खूब चर्चा है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की मीर जाफर कौन है ? उसका इस देश के साथ, गद्दारी के साथ क्या संबंध है ? तो बता दें मीर जाफर एक मुस्लिम शासक था जिसकी गद्दारी की वजह से अंग्रेजों ने भारत में करीब 200 सालों तक शासन किया। उसका नाम जब भी लिया जाता है तो गद्दार के रूप में लिया जाता है। वो गद्दार मीर जाफर ही था जिसकी गद्दारी की वजह से अंगेजों ने देश को गुलाम बनाया।

मीर जाफर देश को धोखा देकर ऐसे हुआ बदनाम

बता दें, मीर जाफर ही वो इंसान था जिसने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया। उसी धोखे के कारण ब्रिटिश हुकूमत को गुलाम बनाया। यही सबसे प्रमुख वजह रही कि मीर जाफर का नाम भारतीय इतिहास में इतना बदनाम हुआ। मालूम हो, मीर जाफर की गद्दारी इतनी बदनाम है की आज भी लोग अपने बच्चे का नाम उसके नाम पर रखने से कतराते हैं। देश में जब भी गद्दारी और नमकहरामी का उदाहरण दिया जाता तो मीर जाफर का नाम लिया जाता है।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

Delhi Pollution: दिल्ली में AQI 450 पार, 10 वीं और 12 वीं को छोड़ सभी स्कूल बंद ; CM आतिशी ने किया ऐलान

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…

4 hours ago

PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम

PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…

4 hours ago

गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, GRAP-4 लागू ; जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…

5 hours ago