नई दिल्ली (Kohli Dismissal: Kohli and Jadeja handled the faltering Team India for a while):भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली के आउट होते ही विवाद शुरू हो गया। पहली पारी में लड़खड़ाती टीम इंडिया का स्कोर 66/4 विकेट था। कोहली और जडेजा ने भारत की पारी को संभालते हुए थोड़ी दर तक अनुसाशन में बल्लेबाजी की और दोनों ने साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करते हुए भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले गए, जिसके बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 74 रनों का शानदार नॉक खेलते हुए टीम को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर तक पहुंचा दिया।

  • क्यों हुआ विवाद ?
  • अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे कोहली

क्यों हुआ विवाद ?

दरअसल यह सारा मामला विराट जिस तरीके से आउट हुए उसका है। विराट को ऑस्ट्रेलियाई स्पीनर मैथ्यू कुह्नमैन ने एलबीडब्ल्यू कर आउट किया। भारतीय पारी के 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली अपने पैड को गेंद की लाइन से दूर ले जाने में नाकाम और कुन्हेमैन ने उन्हें पैड पर मारा। अंपायर नितिन मेनन ने बिना किसी देरी के कोहली को आउट दे दिया लेकिन कोहली को यह पूरा भरोसा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है, इसलिए उन्होंने तुरंत ही रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने यह तय करने में काफी समय लिया कि पहले पैड था या बैट। जिस महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार किया जाना चाहिए वह यह है कि मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए उनके पास निर्णायक सबूत होने चाहिए थे, जो स्पष्ट रूप से उनके पास नहीं थे। ऐसा लगा कि गेंद कोहली के बल्ले का अंदरूनी किनारा और एक ही समय में उनके फ्रंट पैड पर लगी। बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद सिर्फ लेग स्टंप से टकराई होगी इसलिए यह अंपायर की कॉल थी और इलिंगवर्थ ने मेनन को आउट के अपने निर्णय के साथ रहने के लिए कहा। कोहली के उम्मीद के विपरीत इस फैसले से कोहली और भारतीय ड्रेसिंग रूम दोनों गुस्से में नजर आए।

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे कोहली

दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ विराट कोहली पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे। उन्होंने नाथन लियोन और टॉड मर्फी की फिरकी को दबाने के लिए अपनी कलाईयों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए गेंदों को ऑन-साइड की ओर खेला। एक तरफ से भारत की विकेट निरंतर विकेट जा रही थी और दूसरी छोड़ से कोहली अपनी पकड़ बना रहे थे। कुल मिलाकर कोहली आज एक बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार दिख रहे थे।

ये भी पढ़ें :- महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम का शानदार सफर जारी, दीप्ति शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड