इंडिया न्यूज़: (NMACC Event) 2 अप्रैल को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के तीसरे दिन का उद्घाटन मुंबई में किया गया 2 दिन की शानदार सेलिब्रेशन के बाद तीसरे दिन का उद्घाटन कोकिलाबेन अंबानी ने किया जो मशहूर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं। कोकिलाबेन अंबानी के द्वारा आर्ट हाउस में दियें को चलाया गया।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर

इस यूनिक एग्जिबिशन में 50 स्क्रूटेप आर्टवर्क को इंस्टॉल किया गया है। जिसमें 5 इंडियन और 5 इंटरनेशनल आर्टिस्ट इंडिया की डायवर्सिटी को सेलिब्रेट करेंगे।

इवेंट का फाइनल डे

फाइनल डे पर नीता अंबानी और इशा अंबानी इंडियन फैशन में इंडियन ड्रेस और टैक्सेस फैशनेबल इमेज को प्रस्तुत करने वाले हैं। इसके साथ ही रजौली द्वारा लिखी गई कॉफी टेबल बुक को भी इसमें पब्लिश किया जाएगा। इस फंक्शन के अंदर कॉस्टयूम द्वारा बनाए गए आर्ट्स को दिखाया जा रहा है। जिसमें फैशन के वैल्यू को समझाया जाएगा।

फंक्शन से अंबानी परिवार की तस्वीर आई सामने

इस फंक्शन के उद्घाटन से लेकर कई तस्वीरें सामने आई है जो तीसरे दिन की है अभी भी डालें एक नजर…

 

ये भी पढ़े: गिगी हदीद को गोद में उठाकर ट्रोलिंग का शिकार हुए वरुण धवन, अमेरिकी मॉडल का आया रिएक्शन