India News (इंडिया न्यूज),Kolkata HC: कोलकाता में अवैध निर्माण अपने चरम पर है। जिसके बाद अवैध निर्माण पर लापरवाही बरतने से नाराज कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले में सबको फटकार लगाते हुए कहा कि, इस मामले में कोई भी बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है, पता है। इसके बाद कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने ये तक सलाह दे दी कि, अवैध निर्माण हटाने के लिए जरूरी हो तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बुलडोजर किराए पर मंगवा लें।

जस्टिस गंगोपाध्याय ने कोलकत्ता पुलिस की तारीफ की

मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस गंगोपाध्याय कोलकाता के मानिकतला इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ दायर एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई कर रहे थे। जिसमें याचिकाकर्ता महिला के वकील ने कोर्ट से उनकी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाने के साथ कहा था कि, अवैध निर्माण के खिलाफ कदम उठाने के कारण वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जिसके बाद हाईकोर्ट में जस्टिस गंगोपाध्याय ने सुनवाई के दौरान कोलकाता पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि, पुलिस की गुंडा दमन शाखा के अधिकारियों को पता है कि गैंगस्टरों को कैसे अनुशासित किया जाता है। मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी।

ये भी पढ़े