India News (इंडिया न्यूज़), Local Train Fight, कोलकाता: सफर के दौरान अक्सर आपने बस और ट्रेन में झगड़ा होते देखा होगा। लेकिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की लोकल ट्रेन से ऐसा वीडियो आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला कोच में महिलाएं एक दूसरे को चप्पलों से मारती दिख रही है। महिलाओं में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई और फिर क्या था लात-घूंसें और चप्पल चलने लगे।
सारा वीडियों लोकल ट्रेन सफर कर रहे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया। लड़ाई किस बात पर हुई यह अबी तक पता नहीं चल पाया है। जब लड़ाई हो रही थी तो तब कुछ यात्रियों ने महिलाओं को शांत करवाना की भी कोशिश की। लेकिन सह-यात्रियों के लाख समझाने के बाद भी झगड़ा नहीं रुका। दोनो पक्षों ने एक-दूसरें पर बाल को पकड़ कर पीटना शुरु दिया। लोग इस वीडियों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे और कमेंट भी कर रहे है। कोई इसे डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट बता रहा है तो कोई कह रहा है कि भीड़ होने के कारण ढंग से लड़ भी नहीं पा रही बेचारी महिलाएं।
यह भी पढ़े-
- विधायक जी पहुंचे थे लोगों का हाल जानने, महिला ने मार दिया थप्पड़, जलभराव से थे नाराज
- दुखद! केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री घायल, एक की मौके पर मौत