India News (इंडिया न्यूज), kota Night Shelters: राजस्थान में लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ती ठंड की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है। इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना भी जताई है। साथ प्रदेश में बारिश और कोहरे की मार लोगों को झेलने पड़ सकती है।
कोटा में सर्दी का सितम
कोटा में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। रात को कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोग भी इससे अछूते नहीं है और प्रशासन से रेन बसेरा बनाने की मांग कर रहे हैं। शहर के विज्ञान नगर, कोटडी, किशोर सागर तालाब से कई इलाके ऐसे हैं जहां पर खुले आसमान के नीचे लोग सोते हुए नजर आ जाएंगे। यह वो जगह है जहां पर पिछले साल रैन बसेरे बना दिए गए थे।
सावधान अगर 31 दिसंबर तक नहीं किया ये काम तो हो जाएगा भारी नुकसान, केवल इतने दिन है आपके पास
खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग
लेकिन, इस बार सरकार की तरफ से किसी भी रेन बसीरों का इंतजाम यहां पर नहीं किया गया है। इससे लोग खुले आसमान के नीचे सर्दी में सोने को मजबूर है। इनमें कई लोग मजदूरी करने वाले हैं जो कि दूसरे जिलों से कोटा में जाकर मजदूरी करते हैं, लेकिन हालत ये है कि प्रशासन या किसी भी संस्था की तरफ से अभी तक इन मजदूरों के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए। वहीं मजदूरों का ये भी कहना कि जो कुछ रैन बसेरे कोटा में बने हैं। वहां पर सोने के लिए जगह नहीं बची है और कई बार जगह के लिए आपस में झगड़ा भी हो जाता है।