इंडिया न्यूज, Tiruvanantapuram News, (Kerala)। KSRTC: बीते शुक्रवार को इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने बंद का आह्वान किया था, जिस दौरान हिंसा में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) को तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा और काफी नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं आज केएसआरटीसी पीएफआइ से हर्जाना बसूलने के लिए केरल उच्च न्यायालय जा पहुंची है। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ने उच्च न्यायालय में अर्जी देकर अनुरोध किया है कि वह पीएफआई को उसकी बसों को हुए नुकसान के एवज में 5 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दे।

एनआईए की छापेमारी के विरोध में की थी राज्यव्यापी हड़ताल

पीएफआई ने 22 सितंबर को देश भर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा उसके ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई और उसके नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में 23 सितंबर को राज्यव्यापी हड़ताल बुलाई थी जिस दौरान हुई हिंसा में निगम की बसों को नुकसान पहुंचा था। हड़ताल के दौरान पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर बड़े पैमाने पर हिंसा की और बसों, सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया और यहां तक कि लोगों पर हमला किया।

बिना पूर्व नोटिस के बुलाई गई थी हड़ताल

अधिवक्ता दीपू तंकन द्वारा दी गई अर्जी में केएसआरटीसी ने दावा किया कि हड़ताल बिना पूर्व नोटिस के बुलाई गई थी जो उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है क्योंकि अदालत ने हड़ताल बुलाने से 7 दिन पहले नोटिस देने का निर्देश दिया है। निगम ने बताया कि पूर्व में दिए गए नोटिस के अभाव और पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था कायम रखने के भरोसे की वजह से उसकी सेवाएं सामन्य थीं।

58 बसें क्षतिग्रस्त, 10 कर्मचारी और एक यात्री घायल

उसने याचिका में कहा कि वह परिचालन को अचानक नहीं बंद कर सकता क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इस पर निर्भर है। अर्जी में कहा गया कि हड़ताल के दिन उसने अपने बेड़े की 62 प्रतिशत यानी 2,439 बसों का परिचालन किया और 9,770 कर्मचारी उस दिन ड्यूटी पर थे। केएसआरटीसी ने कहा कि दुर्भाग्य से हड़ताल ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें 58 बसों के शीशें तोड़ दिए गए और सीटों को क्षतिग्रस्त किया गया, 10 कर्मचारी और एक यात्री घायल हुआ।

निगम का दावा 5,06,21,382 रुपए का नुकसान

निगम ने दावा किया कि वह पहले ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है और बसों की मरम्मत और हड़ताल की वजह से 23 सितंबर को परिचालित बसों की संख्या में कमी की वजह से कुल 5,06,21,382 रुपए का नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें : जींद-रोहतक बाईपास पर गांव बिरौली के पास कार में जिंदा जला युवक, रिश्तेदारों को बस स्टैंड छोड़ने गया था अजय

ये भी पढ़ें : हैदराबाद में बुर्का पहन दुर्गा पंडाल में घुसी 2 महिलाओं ने तोड़ीं मूर्तियां, दोनों गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट के दिल्ली जाने के बाद गहलोत ने फोन पर दी सोनिया गांधी को सफाई, गतिरोध बरकरार

ये भी पढ़ें : असली शिवसेना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने से किया इनकार, अर्जी खारिज

ये भी पढ़ें : 10 प्रतिशत ईडब्लूएस कोटे को लेकर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube