इंडिया न्यूज, Chandigarh News। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड में खाप महापंचायत ने सीबीआई की जांच को लेकर 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। खाप नेताओं ने रविवार को कहा कि सरकार यदि मामले की सीबीआई जांच नहीं करेगी तो वे सभी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। हिसार स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में यह निर्णय लिया गया।
सभा में 35 खापों से ही प्रतिनिधि आ पाए थे, जबकि उत्तर भारत में कुल 170 खापें हैं। सोनाली की बेटी के साथ ही बीजेपी नेत्री के परिजनों को भी महापंचायत में सुरक्षा देने की भी मांग की गई। महापंचायत में कहा गया कि सोनाली हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पिता समान मानती थीं, इसलिए सोनाली को जल्द न्याय मिलना चाहिए।
सोनाली की बेटी यशोधरा ने भी मंच पर खड़े होकर सोनाली फोगाट मामले में सीबीआई जांच करने की मांग रखी। सोनाली की बहन रुकेश ने भी कहा कि सीबीआई जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा।
खाप नेताओं ने कहा कि उपचुनाव के दौरान कुलदीप बिश्नोई जहां पर भी वोट मांगने जाएगा, उस गांव में एक या दो दिन पहले जाकर पंचायत और खाप के लोगों से मिलकर मांग करेंगे कि गांव में कुलदीप को घुसने न दिया जाए। इसी के साथ लोगों से उन्हें वोट ने देने के लिए भी कहा जाएगा।
खाप नेताओं का आरोप है कि कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली के अंतिम संस्कार के दौरान भी वोट मांगे थे जो पूरी तरह गलत था। खाप के नेता दलजीत पंघाल ने कहा कि महासभा कहीं पर भी कुलदीप के कार्यक्रम नहीं होने देंगे। बीजेपी नेता पवन खारिया ने कहा कि आरोप लगाने का कोई औचित्य नहीं है।
कुलदीप बिश्नोई और उसके परिवार का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। परिवार स्वयं सोनाली फोगाट का समर्थक है। मुख्यमंत्री अगर मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे देते तो आज इस महापंचायत की जरूरत नहीं होती। इसके बाद खाप आयोजकों ने महापंचायत में राजनीतिक भाषण बाजी और किसी नेता पर आरोप न लगाने की हिदायतें दी।
सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यही कमेटी मामले का नेतृत्व करेगी और एसपी से भी मुलाकात करेगी। खाप नेताओं ने कहा कि इस मामले में पुलिस का रुख देखा जाएगा कि आखिर वो क्या चाहते हैं। सहयोग नहीं मिलने पर फिर से पंचायत की जाएगी।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, नामांकन कर्ताओं को मिलेगी सभी डेलिगेट्स की सूची
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…