India News (इंडिया न्यूज़), Kulgam Encounter Updates: बड़ी खबर आ रही है जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से। जहां भारतीय सेना और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई है। जिसमें सेना के जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा को करारा जवाब देते हुए उसके पांच आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है। खबर एजेंसी की मानें तो अभी सर्च ऑपरेशन को सेना ने जारी रखा  है। बता दें कि इस मुठभेड़ की शुरुआत कुलगाम के सामनू इलाके में गुरुवार (16 नवंबर) को हुई है।  फिलहाल सुरक्षा बलों का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है। जिसमें सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर आतंकियों की चप्पे चप्पे पर खोज कर रही है।

इसे लेकर कश्मीर पुलिस जोन ने अपने एक्स आधिकारिक अकाउंट पर जानकारी दी है।

कश्मीर पुलिस जोन  ने अपने पोस्ट में लिखा है कि “कुलगाम अपडेट – दिन 2: कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पांच #आतंकवादियों को मार गिराया। #आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। #ऑपरेशन अंतिम चरण में है; क्षेत्र को साफ किया जा रहा है।

इलाके में घेराबंदी

मीडिया में मौजूद खबरों के अनुसार, आतंकवादी कहीं भाग ना जाए इसके लिए ही इलाके में चारो तरफ घेराबंदी कर दी गई है। गुरुवार रात को कुलगाम के इस इलाके में शांति थी। लेकिन शुक्रवार सुबह यह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी।

सर्च ऑपरेशन जारी

कश्मीर जोन पुलिस की मानें तो, गुरुवार दोपहर कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के सामनू पॉकेट में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में आतंकवादियों की होने की भनक जैसे ही सेना को मिली सुरक्षा बलों ने नेहामा गांव में तलाशी शुरु कर दी। फिलहाल सेना की नजर चारों ओर बनी हुई है।

Also Read:-