India News (इंडिया न्यूज़),Kuno National Park: अफ्रीका से लाए गए नर चीता सूरज की मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार को मौत हो गई। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक सूरज कि मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। पिछले 4 महीने में आठवें चीते की मौत हुई है। इन 5 दिनो में दो चीतों की जान गई है, मंगलवार को नर चीते की मौत हुई थी। चीते की गर्दन पर चोट के निशान मिले थे।
3 दिन पहले हुई थी मौत
भोपाल कूनो नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक और नर सूरज नाम के चीते की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने भोपाल में जानकारी दी। मरने वाले चीतों की संख्या आठ हो गई है। अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की तीन दिन पहले ही इस उद्यान में मौत हो गयी थी। अधिकारी ने बताया, ‘‘केएनपी में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया नर चीता सूरज मरा हुआ पाया गया.’’
कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा सरकार पर निशाना
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बोला “कूनो नेशनल पार्क में आज आठवें चीते की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ। लगातार चीतों की मौत होने के बावजूद अब तक ऐसी कोई योजना सामने नहीं आई है जिसमें इन वन्य प्राणियों के जीवन को संरक्षित करने की कोई पहल की गई हो। राजनैतिक प्रदर्शन-प्रियता के लिए वन्य प्राणियों को शोभा की वस्तु बनाना लोकतंत्र के चुने हुए प्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता।
मैं जिम्मेदार लोगों से आग्रह करता हूं कि वह पर्यावरणविद् और वैज्ञानिकों से चर्चा कर शीघ्र ही ऐसा कोई प्लान बनाएं, जिनसे इन प्राणियों के जीवन की रक्षा हो सके”