India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में आजादी की रफ्तार भरने बाले चीतों को कुनो के जंगल का इलाका छोटा लगने लगा है। इसलिए जंगल में आजाद घूमने बाले चीते बार-बार कुनो के जंगल की सीमाओं को लांघ रहे है।
कुनो नेशनल पार्क में हाल ही में पर्यटकों के दीदार के लिए छोड़े गये दो चीते एक बार फिर से जंगल से भाग कर श्योपुर शहर की सीमा में घुसते हुए रिहायशी इलाके में तफरीह करने जा पहुंचे है। कुनो के जंगल से भाग कर एक चीता करीब 60 कीलों मीटर का सफर तय करके श्योपुर जिला मुख्यालय के पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास रिहायशी इलाके में तफरीह करता नजर आया।
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
शहर के आबादी वाले इलाके के पास चीते की चहलकदमी से आस पास के इलाके के लोगों में डर के साथ दहशत फैल गई है। चीते के इलाके में घूमने के दौरान कुछ लोगों ने चीते की तस्वीरें भी मोबाइल में कैद करते हुए कूनो के अफसरों को भेज दी। कूनो के जंगल से भागकर शहर की सीमा के आबादी वाले इलाके में पहुंचा नर चीता अग्नि बताया जा रहा है।
तो वही कूनो से भागे चीते की लोकेशन ट्रेस करती हुई कूनो नेशनल पार्क की चीता मॉनिटरिंग टीम भी चीते अग्नि के पीछे-पीछे चल रही है ताकि चीते को किसी प्रकार का कोई भी खतरा ना हो सके। कुछ दिन पहले ही पर्यटकों के दीदार के लिए दो नर चीते अग्नि ओर वायु को कूनो के बाड़े की कैद से खुले जंगल में आजादी से रफ्तार भरने के लिए चीता स्टेयरिंग कमेटी की सहमति के बाद पार्क प्रबंधन ने छोड़ा था।
कुछ दिन जंगल में रहने के बाद अग्नि नाम का नर चीता कूनो से 60 किलो मीटर दूर निकल कर शहर की सीमा में जा पहुंचा है। इससे पहले भी कुछ चीते कूनो के जंगल से निकलकर यूपी ओर राजस्थान की सीमा तक भी दौड़ लगा चुके है, जिन्हें ट्रैंक्विलाइज़ करके वापस कूनो लाया। ऐसे में अब अग्नि भी कूनो से रफ्तार भरकर दूर दराज के इलाके में जा पहुंचा है। फिलहाल, कूनो के अफसर और चीता टीम अग्नि के बढ़ते हुए कदमों पर नजर बनाए हुए है।
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…