इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Kaun Banega Crorepati 15): छोटे पर्दे पर आने वाला सोनी टेलीविजन का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर से दिखाई देने वाला है। दरअसल बता दें, केबीसी का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। जी हां, टीवी का पॉपुलर क्विज शो एक बार फिर से ऑन एयर होने वाला है। जिसकी जानकारी मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो रिलीज करते हुए दी है।

दरअसल बता दें सोमवार को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने हॉटसीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। और वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अजीबोगरीब तरीके से शो में पहुंचने की कोशिश कर रही है और पहुंच भी जाती है। जिसके बाद अमिताभ महिला से कहते हैं कि ऐसा तरीके अपनाने की जरूरत नहीं है। फिर बिग बी शो के रजिस्ट्रेशन के बारे में बताते हैं।

सोनी टीवी का इंस्टा वीडियो देखें

शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन

शो मेकर्स के तरफ से अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया गया है। लेकिन दर्शकों को कब से शो देखने को मिलेगा? इसकी जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है। बता दें केबीसी के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।

बहरहाल, इंस्टाग्राम पर शो का रजिस्ट्रेशन वीडियो देखने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स कि काफी ज्यादा उतसुक्ता बढ़ गई है। क्योंकि टीवी पर लोग एक बार फिर से अपना फेवरेट शो और  बिग बी को एक बार फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हो गए है।

Also Read: आईपीएल हार को भूलकर सचिन के बेटे के डेब्यू पर भावुक हुए शाहरुख