India News (इंडिया न्यूज), LAHDC Election Result: आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहला लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास परिषद (एलएएचडीसी) चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है। 26 सीटों वाली लद्दाख परिषद के चुनाव की वोटों की गिनती अभी भी जारी है। जिसमें लगभग 22 सीटों पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें 8 पर कांग्रेस, 11 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और बीजेपी को महज 2 सीटों पर जीत (LAHDC Election Result) मिली है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार काबिज है।
- एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत
- 26 सीटों पर हुए चुनाव
महबूबा मुफ्ती ने जताई खुशी
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की जीत हासिल करता देख खुशी जताई है। उन्होंने शुरुआती रुझान में गठबंधन की जीत दिखाई देने पर अपने एक्स पर लिखा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में जीत दर्ज करते देख खुशी हो रही है।”
कांग्रेस का इन सीटों पर कब्जा
- रणवीरपोरा- द्रास में अब्दुल्ला समाद ने 575 वोटों से जीत दर्ज की है।
- पाशकुन में मोहम्मद फिरौज ने 350 वोटों जीत दर्ज की है।
- चोस्कोरे में नासिर हुसैन मुंशी ने 434 वोटों से जीत दर्ज की है।
- चिक्तान में लियाकत अली खान (कांग्रेस)ने 361 वोटों से जीत दर्ज की है।
- तेसुरु में अब्दुल हादी ने 261 वोटों से जीत दर्ज की है।
- आगा ऐनुल हुदा ने 1128 वोटों के अंतर से पारकाचिक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है।
- खादिम हुसैन ने बारू निर्वाचन क्षेत्र से 66 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।
नेंका के प्रत्याशी यहां बने विजेता
- भिमवत से अब्दुल वाहिद ने 52 वोटों से दर्ज की जीत।
- पादुम से पुंचोक ताशी ने 54 वोटों से दर्ज की जीत।
- योरबाल्टक से मंजूर उल हुसैन ने 90 वोटों से दर्ज की जीत
- मोहम्मद अब्बास अदुलपा ने कारगिल टाउन निर्वाचन क्षेत्र से दर्ज की जीत।
- मोहम्मद जाफर अखून ने थसगाम थुयाना निर्वाचन क्षेत्र से 94 वोटों से दर्ज की जीत।
भाजपा की इन सीटों पर जीत
- स्टक्चय खंगराल में पदम दौरजे 117 वोटों से जीत हासिल किया।
- चा में स्टैनजिन लाकपा 234 वोटों से जीते।
निर्दलीय उम्मीदवार को मिली जीत
- बरसू में आजाद उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ने 228 वोटों से जीत दर्ज की है।
Also Read:
- Israel war: इजराइल-हमास जंग का सर्राफा पर असर, सोने-चांदी के प्रीमियमों में तेज उछाल
- Raipur News: भाजपा आलाकमान सूची में फेरबदल के लिए अंततः हुआ मजबूर, जिन नामों पर विरोध, उन पर पुनर्विचार