इंडिया न्यूज, पटना:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की हालत नाजुक है। घर पर सीढ़ियों से गिर जाने के बाद वह पटना के अस्पताल में भर्ती है और ताजा अपडेट के अनुसार हालत गंभीर होने के बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने यह जानकारी दी है। बता दें कि लालू की नाजुक हालत को देखते हुए आरजेडी ने तेजस्वी को पार्टी प्रमुख के अधिकार दे दिए हैं। सभी फैसलों पर अब तेजस्वी यादव की मंजूरी जरूरी होगी।
लालू गत सप्ताह रविवार को पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर गिर गए थे। उनकी कंधे की हड्डी टूट गई थी और शरीर के अन्य हिस्सों में भी आरजेडी प्रमुख को गंभीर चोटें आई थीं। बता दें कि लालू पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। सोमवार अलसुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू के बेटे तेजस्वी यादव से फोन पर आरजेडी प्रमुख का कुशलक्षेम पूछा और भगवान से उनके जल्द ठीक होने की कामना की। ताजा अपडेट के मुताबिक लालू को एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है। तेजस्वी ने बिहार की जनता से पिता के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थन करने की भावुक अपील भी की है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएम के फेफड़े में पानी भर गया है। इसी कारण उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई है। बेहतर उपचार के लिए लालू को दिल्ली के एम्स ले जाया जाएगा। आरजेडी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी एक टीम लालू की की निगरानी कर रही है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, प्रधानमंत्री ने तेजस्वी से बात कर लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
तेजस्वी यादव ने खासकर पटना के लोगों से भावुक अपील कर कहा है कि वे अपने-अपने घरों से अपने नेता के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करें और अस्पताल के बाहर भीड़ न करें। उन्होंने कहा है कि अस्पताल में भीड़ से संक्रमण का खतरा है। इससे दूसरे मरीजों व उनके परिजन को भी परेशानी होगी।
ये भी पढ़ें : बिहार : नूपुर शर्मा का समर्थन की पोस्ट को लेकर दो गुटों में हाथापाई
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…