India News (इंडिया न्यूज़), Lalu Yadav: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर पुराने अंदाज में दिख रहे हैं। जिस समय पूरे देश की निगाहें संसद में महिला आरक्षण बिल पर टिकी थी, वहीं बिहार में लालू यादव के घर लौंडा नाच हो रहा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल बीती रात राबड़ी देवी के आवास पर लिट्टी चोखा भोज का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में लिट्टी चोखा के साथ ही लौंडा नाच का भी आयोजन किया गया। लालू प्रसाद यादव बिहार के पारंपरिक लोकगीत और लौंडा नाच के शौकीन रहे हैं।
लालू, रावड़ी सहित तमाम राजद नेता दिखे
बता दें किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पूर्व सीएम लालू प्रसाद लगातार पटना में हैं। पटना में रहते हुए वो फिर से एक बार अपने पुराने अंदाज में नज़र आए। कभी स्टीमर से पटना की गंगा नदी तो कभी पटना के मरीन ड्राइव पर कुल्फ़ी का आनंद लेते दिख जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो सामने आया है जिसमें लालू अपने आवास पर लौंडा डांस का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं। साथ ही राजद के तमाम विधायकों और मंत्रियों ने भी इस नाच का लुफ्त उठाया। माना जा रहा कि बहुत दिन बाद लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखें।
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में तेजस्वी की सुनवाई
आपको बता दें जहां लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में तेजस्वी यादव की 21 सितंबर को सुनवाई होनी थी। वहीं एक ओर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप का लौंडा नाच देखते हुए वीडियो सामने आया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सुनवाई 21सितंबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी थी। हलांकि अब यह सुनवाई टल गई है। अब यह सुनवाई शुक्रवार 22 सितंबर को होगी। और आज की सुनवाई में यह तय होगा कि चार्जशीट स्वीकार करने लायक है या नहीं।
यह भी पढ़ेः-
- America:राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी का चीन पर तंज, भारत से दोस्ती को बताया खास
- Rahul Gandhi: राहुल ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- 2014 के बाद लोकतंत्र पर हो रहे है हमले