राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट कर एक नया जीवन दिया है। 42 साल की रोहिणी के इस साहसिक कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। उनके इस फैसले को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस लिस्ट में अब लालू के धुर विरोधी रहे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल हो गए हैं। गिरिराज सिंह ने पिता को किडनी देने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी रोहिणी आचार्य की दिल खोल कर तारीफ की है। बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद सिंह ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए और पिता लालू प्रसाद को किडनी देने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटी रोहिणी की तस्वीर भी शेयर की है।
सिंह ने लिखा है, “बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी”। लालू प्रसाद की बेटी की तारीफ करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने लिखा है, ‘‘गर्व है आप पर…। आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए।’’
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी लालू यादव की बेटी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है है, मेरी नानी हमेशा कहती थी, बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो।’
गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद को कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से विदेश यात्रा के लिए जमानत दी है। वहीं राजद सुप्रीमो की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू के किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पिता के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने आज कुछ सेंकेंड का एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया है जिसमें लालू ने सभी को धन्यवाद दिया है।
इस वीडियो के साथ मीसा ने ट्वीट किया है, ‘‘आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!’’ वहीं कुछ सेकेंड के इस क्लिप में लालू कह रहे हैं, ‘‘आप लोगों ने सब दुआ किया। अच्छा फील कर रहे हैं हम।’’
Gold Smuggling: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करी के…
Dhanashree-Yuzvendra Chahal: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें अब सोशल…
इस सजा को रुकवाने के लिए ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित…
Naga Sadhu: कुंभ में दिखने वाले नागा साधु कहां गायब हो जाते हैं क्या करते…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी…