इंडिया न्यूज़ : दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उसके काले कारनामे धीरे-धीरे उजागर होते जा रहे हैं। बता दें, अतीक के आतंक से आम जनता, व्यवसायी और स्थानीय लोग ही परेशान नहीं थे, बल्कि बड़े बड़े नेताओं को भी उसके सामने झुकना पड़ता था। अब अतीक की हत्या के बाद उस पर दूसरों की जमीनों पर कब्जा जमाने का कई आरोप लगे हैं।
मालूम हो, माफिया अतीक पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से तमाम सरकारी और प्राइवेट जमीनों पर कब्जा किया था। अतीक के इस आतंक से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार जिन लोगों की जमीनें अतीक ने छीनी थीं, उसे उन्हें वापस करने की कवायद शुरू की जाने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार आयोग का गठन करेगी, जिसकी रिपोर्ट पर कब्जा की गई जमीनें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर योगी सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है।
मालूम हो, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस हिरासत के दौरान अतीक और उसके भाई अशरफ की पिछले शनिवार तीन लोगों ने हत्या कर दी थी। बता दें, पत्रकार बनकर आए तीनों हत्यारों ने अतीक और अशरफ पर करीब से कई राउंड फायरिंग की थी. मर्डर से पहले अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज लाया गया था।
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…