इंडिया न्यूज़ (रांची, #JusticeForAnkita): झारखण्ड के दुमका में 19 वर्षीय अंकिता जिन्हें शाहरुख़ नाम के व्यक्ति द्वारा ज़िंदा चला दिया गया था, जिस वजह से अंकिता की जान चली गई थी। उनका आखिरी वीडियो सामने आया है जो बहुत तेजी से वायरल को रहा है, जिसमे अंकिता कह रही है की जैसे वह मर रही है वैसे ही शाहरुख़ भी तड़प कर मरना चाहिए.

अंकिता का आखिरी वीडियो

 

घटना के बारे में अंकित बता रही है की “वह रात को 10 बजे घर आई तो उन्होंने शाहरुख़ द्वारा परेशान किए जाने की जानकारी अपने पिता को दी तो पिता जी ने कहा की इसे सुबह देखते है। शाहरुख़ सुबह चार बजे उनके घर पंहुचा और बोतल में पेट्रोल फेंक कर आग जला कर भाग गया, शाहरुख़ के साथ एक और आरोपी नईम उर्फ़ छोटू भी था”

अंकित को 23 अगस्त को शाहरुख़ द्वारा पेट्रोल डाल कर जला दिया गया था क्योंकि अंकिता ने शाहरुख़ के प्रपोजल को स्वीकार नही किया था। 28 अगस्त को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में अंकिता की मृत्यु हो गई थी.

इस घटना के बाद दुमका में तनाव के हालत पैदा हो गए है, पूरे जिले में धारा 144 फिलहाल लागू है। राज्य की राजनीती भी इस घटना को लेकर काफी गर्म है.

यह भी पढ़े : अंकिता का हुआ अंतिम संस्कार, लोगों में गुस्सा बरक़रार

अंकिता की हत्या पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, दूसरा आरोपी नईम भी गिरफ्तार