इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Amitabh Bachchan): छोटे पर्दे पर आने वाला सोनी टेलीविजन का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर से दिखाई देने वाला है। बता दें, टीवी का पॉपुलर क्विज शो एक बार फिर से ऑन एयर होने वाला है। जिसकी जानकारी मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो रिलीज करते हुए दी है। जिसके बाद से बिग बी के फैंस में काफी ज्यादा उतसुक्ता बढ़ गई है। क्योंकि टीवी पर एक बार फिर से फैस को अपना फेवरेट शो और बिग बी को देखने का मौका मिलेगा।
अमिताभ ने ट्वीट कर शेयर कि दिल की बात
वहीं बीती रात अमिताभ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल बता दें, बिती रात 11 बजे बिग बी ने एक ट्विटर के मालिक एलन मस्क के लिए ट्वीट करते हुए अपनी दिल की बात शेयर करते हुए लिखते है, अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please, बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, डिलीट करना पड़ता है, और गलत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।
बिग बी का ट्वीट देखें
Also Read: सिटाडेल के प्रीमियर पर क्रेजी फैंन ने पहले गाया ‘माय देसी गर्ल, गाना फिर कहा लव यू प्रियंका’