इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में जल्द ही लव जिहाद कानून लागू लाया जा सकता है। इस कानून को लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार तैयारी में जुट गई है। शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में लव जिहाद कानून प्रस्ताव लाया जाएगा। इसकी वजह हाल ही में श्रद्धा हत्याकांड के खिलाफ प्रदेश में लोगों के बीच आक्रोश होना है। सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही यहां लव जिहाद कानून को पास कर सकती है।
डिप्टी सीएम से श्रद्धा के पिता की मुलाकात
जानकारी दें, श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को सांसद क्रिरीट सौमेया के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। यहां उन्होंने बेटी के हत्यारे आफताब पूनावाला को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। श्रद्धा हत्याकांड को लेकर लोगों के बीच आक्रोश को देखते हुए सरकार ने लव जिहाद कानून लाने का प्रस्ताव दिया है। शीतकालीन सत्र में इसकी तैयारी शुरू की जाएगी।
इन चार राज्यों में लागू हो चुका है लव जिहाद कानून
देश में भाजपा शासित चार राज्यों में लव जिहाद कानून को लागू किया जा चुका है। इसके तहत सजा भी दी गई है। हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस कानून को नवंबर 2020 से पहले लागू किया जा चुका है।
श्रद्धा हत्याकांड के बाद उठी लव जिहाद कानून की मांग
ज्ञात हो, पिछले एक माह से श्रद्धा हत्याकांड देश की सुर्खियों में बना हुआ है। आफताब पूनावाला ने श्रद्धा से दोस्त कर लिव इन में रहकर उसकी हत्या का दी। इसके बाद आरोपी ने उसके 35 टुकड़े कर शव को ठिकाने लगा दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लगातार जांच कर रही है। वहीं श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है। श्रद्धा की हत्या को कई नेताओं ने लव जिहाद भी बताया है। इसी के बाद से राज्य में लव जिहाद कानून लाने की मांग उठ रही थी।