चीन में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामलों ने सबको परेशान कर दिया है। बता दें हाल ही में ये खबर सामने आई थी की यहीं मेदिकल स्टोर पर शर्दी दर्द की दवाओं की कमी की वजह से उसे ज्यादा मात्रा में खरीदने पर रोक लगी दी गई है। ऐसे में एक और चीज चीन के बाजारों में तेजी से खरीदी जा रही है और वो है नींबू। बता दें चीन के कई शहरों में नींबू खरीदने की होड़ लगी हुई है. बीजिंग और शंघाई में लोग कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए नींबू खरीद रहे हैं.
चीन में फ्लू और कोल्ड की दवाई की किल्लत होने के कारण लोग नेचुरल तरीके से अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. जिसके कारण बाजार में अचानक से नींबू की बिक्री काफी बढ़ गई है. हालांकि, अभी तक इस बात की वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है कि नींबू का सेवन सीधे तौर पर कोरोना संक्रमण से बचाता है.
चीन के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र सिचुआन प्रांत के एक नींबू किसान वेन ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से नींबू की बिक्री काफी बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह उसने प्रतिदिन लगभग 20 से 30 टन नींबू बेचा जबकि इससे पहले वो सिर्फ 5 से 6 टन ही नींबू बेच पा रहा था. वेन लगभग 130 एकड़ में नींबू का उत्पादन करते हैं.
वेन ने बताया कि नींबू की मांग सबसे ज्यादा कोल्ड और फ्लू की मेडिसिन की कमी से जूझ रहे बीजिंग और शंघाई जैसे शहरों से आ रही हैं. जहां लोग महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए होड़ लगाए हुए हैं.
नींबू की खेती करने वाले एक और किसान ल्यू यांजिंग (Liu Yanjing) ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में नींबू की कीमत में भी वृद्धि हुई है. ल्यू ने बताया कि देश भर से नींबू की मांग की पूर्ति करने के लिए वह प्रतिदिन 14-14 घंटे काम करता है. उन्होंने बताया कि कोविड के वर्तमान लहर से पहले नींबू की कीमत जहां 4 से 6 यूयान प्रति किलो था. जो बढ़कर 12 यूयान हो चुका है.
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…