Top News

Lenovo 5G Tablet: लेनोवो ने लॉन्च किया अपना पहला 5G एंड्रॉइड टैबलेट, 30 हजार से कम है कीमत

टेक और मोटोरोला की पेरेंट कंपनी लेनोवो ने अपनी पहला 5G एंड्रॉइड टैबलेट को भारत में लॉन्च किया है। लेनोवो टैब P11 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 5G प्रोसेसर पर काम करता है। भारत में इसकी  कीमत 29,999 रुपय रखी गयी है। यह टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

लेनोवो टैब P11 5G,  128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं टैब के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। आप इसे अमेजन या लेनोवो के ऑफिशियल स्टोर से भी खरीदा सकते है। 5G टैब की लिस्ट में पहले से मौजूद शाओमी और रियलमी के मिड-रेंज 5G टैबलेट – शाओमी Pad-5 और रियलमी Pad-X को यह टैब टक्कर दे सकती है। शाओमी Pad-5 की कीमत 26,999 रुपए है, जबकि रियलमी Pad-X की कीमत 25,999 रुपए है।

इस टैबलेट में जेबीएल की स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। लेनोवो के इस टैब में 7,700mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 20 वॉट की चार्जिंग एडॉप्टर दिया गया है। इस डिवाइस में 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम होने का दावा किया गया है। टैबलेट में ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 6 और USB-C 3.2 जेन 1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

 

 

Gaurav Kumar

Recent Posts

फिर जलेगा पाकिस्तान! इमरान खान की पार्टी ने किया ऐसा ऐलान, सुनते ही शहबाज सरकार के छूटने लगे पसीने

Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…

47 mins ago

गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा कान बंद, FIR हुई दर्ज

गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…

3 hours ago

क्या BP कंट्रोल करने के लिए आप भी खाते हैं दवा? सावधान! आपकी ये एक भूल कही बन न जाए हार्ट अटैक की वजह?

High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।

5 hours ago