इंडिया न्यूज़ : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हत्या के बाद शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। लेकिन अब खबर ऐसी आ रही है कि अतीक की हत्या का कारण ही नए माफियाराज का कारण बन सकता है। बता दें, अतीक और अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई थी। ऐसे में जिन 3 शूटरों ने अतीक को मारा है उनकी जान को अतीक के जेल में बंद 2 लड़कों और गुर्गों से बड़ा खतरा है। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज की ही नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद ने इन तीनों शूटरों को न छोड़ने की धमकी दी है।
अतीक के बेटे अली ने दो शूटरों को मारने की धमकी
सामने आई जानकारी के मुताबिक, छोटे भाई असद के एनकाउंटर के बाद पिता और चाचा की हत्या को लेकर नैनी जेल में अली अहमद हत्या करने वाले शूटरों पर हमला बोला है। उसने कहा है कि वह तीनों को नहीं छोड़ेगा। अतीक के बेटे अली अहमद ने हिसाब चुकता करने की धमकी दी है।
तीनों शूटरों की सुरक्षा का है डर
सुरक्षा के लिहाज से तीनों आरोपियों को नैनी से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अली नैनी जेल में है। अतीक और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए सनी, लवलेश और अरुण को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है।