India News (इंडिया न्यूज), Lingayats in Karnataka: चुनाव का माहौल आते ही सियासी घमासान शुरू हो जाता है। सबसे ज्यादा नेता जाति समुदाय के तवे पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते हैं। कुछ ऐसा ही हाल है कर्नाटक का है। जहां के राजनीतिक माहौल को देख कर लग रहा है कि वहां कांग्रेस पार्टी में लिंगायत समुदाय को लेकर खटास पैदा हो गई है। जिसे लेकर पार्टी से टकराव की खबरें आ रही हैं। इस आग की हवा तब उठी जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपने आरोप में कहा कि सरकारी दफ्तरों में लिंगायतों को दरकिनार किया जा रहा है। जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि सरकारी दफ्तरों में लोगों की पोस्टिंग जाति के आधार पर नहीं की जाती है।
बता दें कि शमनूर शिवशंकरप्पा एक दिग्गज लिंगायत नेता हैं। जो कि दावणगेरे से विधायक बन कर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो विधानसभा के सबसे ज्यादा उम्रदराज सदस्य भी है। चुनावी माहौल में लिंगायत नेता की ओर से अपनी ही पार्टी पर ऐसा आरोप चर्चा में हैं। इसकी एक और खास वजह ये है कि कर्नाटक में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान लिंगायत समुदाय पर नेताओं ने खूब वोट बटोरे थे। इस पार्टी की वहां अपनी पैठ है। जिसके कारण बीजेपी और कांग्रेस के अलावा जेडीएस जैसी पार्टी भी इसे अपने साथ करना चाहती थी।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विधायक का आरोप है कि ”सरकारी कार्यालयों में टॉप अधिकारियों को चुनने के दौरान लिंगायतों को दरकिनार कर दिया जाता है। उनका (सरकार) कहना है कि उन्होंने सात लिंगायतों को मंत्री पद दिया है, लेकिन सदस्यों की संख्या तो 74 है।”
यह भी पढ़ें:-
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…