Fifa World Cup 2022 के दौरान एक से बड़े एक उलट फेर देखने को मिले। ऐसे में फाइनल मैच के रोमांच ने भी सबको हिला के रख दिया। लेकिन आखिर में जो हुआ वो कौन नहीं जानता लियोनेल मेसी की टीम यानी अर्जेंटीना ने न भुलाए जानें वाले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ट्राफी को अपना बना लिया। बता दें इस जीत के कई हीरो हैं लेकिन जिनके नाम से इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है वो कोई और नहीं बल्की लियोनेल मेसी हैं। अब ऐसे में लियोनेल मेसी की लेडी लव यानी की उनकी पत्नी नें इस बड़े जीत को लेकर उनके लिए एक मैसेज लिखा है।
बता दें इस जीत के बाद मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘चैम्पियंस! मुझे पता नहीं कि कहां से बात की शुरुआत करूं. हमें तुम पर बहुत गर्व है, लियोनेल मेसी. शुक्रिया हमें सिखाने के लिए कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, आपको अंत तक लड़ाई लड़नी होती है. हमें पता है कि आपने कई साल तक संघर्ष किया है, लेकिन तुमने वो पा लिया है जो पाना चाहते थे. अर्जेंटीना’.
फ्रांस को फाइनल में हराने के बाद लियोनेल मेसी ने अपने परिवार के साथ स्टेडियम में जश्न मनाया था. लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला और तीनों बच्चे जमकर झूमे थे और एकसाथ स्टेडियम में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए जश्न मना रहे थे. एंटोनेला को भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चूमते हुए देखा गया था.
.