इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मीरपुर ढाका के शेर-ए-बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा रहा है और पूरी बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हो चुकी है। भारतीय टीम के लिए अनुभवी स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दोनों ने 4-4 विकेट झटके हैं। 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जयदेव उनादकट ने भी 2 विकेट चटकाए।
मीरपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद का अनुमान जताया जा रहा था और उमेश यादव ने बाउंस और पेस का पूरा फायदा भी उठाया। दूसरी ओर अनुभवी आर अश्विन ने भी 4 विकेट निकालकर टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत कर दी। जयदेव उनादकट के खाते में 2 विकेट आए जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को कोई सफलता नहीं मिली। जानकारी दें, बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ मोमिनुल हक ही अर्धशतक बना पाए और कोई बल्लेबाज नहीं चला। हक ने 84 रनों की पारी खेली।
पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह पर उनादकट की वापसी हुई है। आर अश्विन और अक्षर पटेल को बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अक्षर इस मैच की पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है लेकिन टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है। जानकारी दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतना होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…