Meghalaya & Nagaland Election Live: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव है। जिसके लिए वोटिंग प्रकिया शुरू हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि मेघालय में 59 सीटों और नगालैंड में भी 60 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। मेघालय में 3,419 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं नागालैंड में 2,291 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

  • 12:14 AM- नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने विधानसभा चुनाव में लिया हिस्सा। कोहिमा जिले में किया मतदान।

  • 11:22 AM- मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए तुरा में मतदान क्रेंद पहुंचे।

  • 9:43 AM– तमिलनाडु के इरोड क्षेत्र में AIADMK उम्मीदवार के.एस.थेन्नारासु ने उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला।

  • 9:23 AM– पश्चिम बंगाल में सागरदिघी उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र में नाका चेकिंग की जा रही है।

  • 9:07 AM– तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान किया। मतदान के बाद उन्होनें मीडिया से कहा, “मुझे विश्वास है कि हम भारी बहुमत से ये चुनाव जीतेंगे।”

  • 8:09 AM– पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा सीट के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र पर CRPF की टीम तैनात हैं।

  • 7:44 Am– मेघालय के तुरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर दिखी लोगों की भीड़।

  • 7:21 AM- मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाता वोटर कार्ड के साथ अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइनों में दिखाई दिए।

  • 7:16 AM– तामिलनाडु के इरोड राज्य में एक वृद्ध महिला ने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतदान अधिकार का इस्तेमाल किया।