इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):ब्रिटेन की विदेश मंत्री लीज़ ट्रस देश की प्रधानमंत्री होंगी इसकी संभावना 90 प्रतिशत है,बेटिंग एक्सचेंज फर्म एसमार्केट्स ने यह अंदाज़ा लगाया है,एसमार्केट्स के अनुसार लीज़ ट्रस के प्रधानमंत्री बनने की संभावना 89.29 प्रतिशत है,वही ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की संभावना 10 प्रतिशत है,तीन अन्य उम्मीदवारों के पीएम बनने की संभावना एक प्रतिशत से भी कम है.

एसमार्केट्स द्वारा किया गया सर्वे.

पीएम पद के दोनों फाइनल उम्मीदवारों के बीच गुरूवार को लीड्स में पहली आधिकारिक बहस हुई,जहां कंसरवेटिव पार्टी के सभी सदस्य मौजूद रहे,इस बहस में लीज़ ट्रस ने कहा की वह आगे ऑयल और गैस कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स लगाने को प्राथमिकता नहीं देंगी,इसके बाद उनकी दावेदारी और मजबूत मानी जा रही है.

दोनों उम्मीदवारों के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे कुल 12 कार्यक्रम होंगे,बहस के दौरान ऋर्षि सुनक अपनी जीवनशैली और बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास को लेकर मुश्किल में रहे,वही लीज़ ट्रस का समर्थन पार्टी के ज्यादातार लोगो ने किया.

इस से पहले यूगो नामक एक पोल में भी लीज़ ट्रस को बढ़त दिखाई गई थी.